अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के दो युवाओं ने बनाया टचफ्री हैंड सैनेटाइजर मशीन

अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के दो युवाओं ने बनाया टचफ्री हैंड सैनेटाइजर मशीन
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
कोविड 19 के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ने से एक तरफ जहां हर तरफ नकारात्मकता का माहौल व्याप्त है, वहीं गोड्डा के दो युवाओं ने अपनी सकारात्मक सोच के जरिए कोरोना से लड़ने के लिए एक अनूठा उत्पाद तैयार किया है। ये उत्पाद है टचफ्री हैड सैनेटाइजर यानि बिना हाथ लगाए साबुन से हाथ धोने की मशीन का निर्माण।इनके बनाये मशीन में ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे पैरों का इस्तेमाल करके पहला लीवर दबाने पर लिक्विड साबुन निकल आता है , जबकि दूसरा लीवर दबाने पर पानी की धार निकलती है। इस प्रकार बिना नल को हाथ लगाए कोई भी व्यक्ति हाथ धोकर खुद को सैनेटाइज कर सकता है।
इस उत्पाद की सबसे बड़ी खासियत यह है कि न सिर्फ इस उत्पाद की कीमत बहुत कम है, बल्कि ये आसानी से उपलब्ध भी होगा। जबकि बाजार में मौजूद इस तरह के उत्पाद की कीमत कम से कम चार गुणी ज्यादा है और गोड्डा जैसे शहर में ये उपलब्ध भी नहीं है।
इस उत्पाद को तैयार करने वाले अखिलेश पेशे से बेल्डर ट्रेनर हैं, जबकि सूरज पेशे से फीटर ट्रेनर हैं। ये दोनों अदाणी स्किल डेवलेपमेंट सेंटर गोड्डा में बतौर ट्रेनर कार्यरत हैं। सूरज बताते हैं कि कोविड 19 नामक महामारी से लड़ने के लिए सबसे जरूरी बात ये है कि संक्रमण से बच कर रहा जाए। ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर लगे हाथ धोने की नल को भी स्पर्शमुक्त करना बेहद जरूरी है। और इसी सकारात्मक सोच ने सूरज को इस उत्पाद को बनाने की प्रेरणा दी। अपने पहले उत्पाद को अखिलेश और सूरज ने जिला समाहरणालय में लगाया है, ताकि वहां आने वाले सभी लोग बिना नल को स्पर्श किए हाथ धोकर हैंड सैनेटाइज कर सकें।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी एवं सहायक समाहर्ता ऋतुराज ने इस उत्पाद की सराहना करते हुए इसे जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में लगाये जाने का प्रस्ताव रखा।डीडीसी सुनील कुमार ने भी इस उत्पाद को भरपूर सराहा और कहा कि आज के माहौल को देखते हुए यह उत्पाद अत्यंत आवश्यक श्रेणी में शामिल करने योग्य है। अखिलेश और सूरज अपने उत्पाद की सराहना से बेहद खुश हैं। अखिलेश ने नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि इस उत्पाद को तैयार करने में उन्हें अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के अधिकारियों और संतोष कुमार का खास सहयोग मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?