विधायक प्रदीप यादव ने वितरित किया हैंड वॉश एवं मास्क
विधायक प्रदीप यादव ने वितरित किया हैंड वॉश एवं मास्क
-जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ वितरण कार्यक्रम
गोड्डा।
7 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी, गोड्डा के तत्वावधान में एक कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय एवं हटिया चौक पर आयोजित किया गया, जिसमें सभी वर्ग के मजदूर, रिक्शा, ठेला चालक, दुकानदार एवं आम जनों को हैंड वॉश एवं मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश यादव के द्वारा की गई । विधायक श्री यादव ने वितरण करने के बाद आम जनों से कहा कि यदि किसी गरीब को अनाज, दवा या किसी भी आवश्यक सेवा की आवश्यकता हो, तो जिला कांग्रेस कमेटी सेवा के लिए तत्पर है। आमजनों की सुविधा को देखते हुए सभी प्रखंडों में वार रूम की व्यवस्था भी की गई है । कार्यक्रम में राजीव मिश्रा, जिला प्रवक्ता ध्रुव सिंह, तापस घोषाल, सरोज सिंह, अभय जयसवाल, छोटू, सोनी सिंह, विनय ठाकुर समेत अनेकों कांग्रेसी उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*