बीडीओ एवं दारोगा गीत के माध्यम से कर रहे कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक
बीडीओ एवं दारोगा गीत के माध्यम से कर रहे कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक
-एनडीटीवी ने भी की सराहना
– रवीश कुमार ने की टिप्पणी, इन अधिकारियों को मिलना चाहिए प्रमोशन, नाम हो कोरोना प्रमोशन
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय ।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के चलते लाॅक डाउन जारी है। शासन एवं प्रशासन के द्वारा लोगों से लॉक डाउन के दौरान घरों से नहीं निकलने की अपील की जा रही है। अपीलों के बावजूद लोग समझना नहीं चाह रहे हैं । बेवजह अपने-अपने घरों से बाहर घूमते रहते हैं , जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है । इसी स्थिति को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार एवं थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा संगीत के माध्यम से अनोखी पहल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। गीत में संगीत देने का काम बसंतराय थाना के एसआई गिरधर गोपाल ने किया है।
बहुत टेढ़ा है कोराना, ना जाने किस पर आएगा, वायरस तो है आवारा तेरी हिम्मत अजमा जाएगा….. जैसे गीत गाकर प्रखंड मुख्यालय स्थित लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस गीत को स्थानीय लोग में गुनगुनाते हुए देखे जा रहे हैं। इस गीत की धूम देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल एनडीटीवी तक में पहुंच गई है। एनडीटीवी के संपादक रवीश कुमार ने भी बीडीओ एवं थाना प्रभारी द्वारा गाए गए गीत की प्रशंसा करते हुए कहा है कि दोनों पदाधिकारियों को प्रमोशन मिलना चाहिए, जिसका नाम हो कोरोना प्रमोशन।
इस बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में जाकर लाॅक डाउन में अपने घरों में रहने का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन से हाथ को धोएं। एक दूसरे से बात करने की स्थिति में कम से कम एक मीटर का फासला रखें । अगर कोई बेहद जरूरी कार्य नहीं है तो घर से ना निकले और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें। सावधानियां रखने की जरूरत है। घबराने की और डरने की कोई बात नहीं है। वही पुलिस इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने आम जनों को लाॅक डाउन के दौरान घरों में रहने का निर्देश दिया और कोरोना वायरस से बचने संबंधी हिदायतों का पालन करने के लिए भी कहा। मौके पर एसआई मो रफीक आलम, प्रखंड कर्मी एवं पुलिस बल मौजूद थे।