गोड्डा जिले मे पुलिस  प्रशासन का योगदान ब्लड बैंक के क्षेत्र में अहम  :-  पुलिस अधीक्षक गोड्डा

-गोड्डा जिले मे पुलिस  प्रशासन का योगदान ब्लड बैंक के क्षेत्र में अहम  :-  पुलिस अधीक्षक गोड्डा

रक्तदान महादान :- पुलिस अधीक्षक गोड्डा

पुलिस अधीक्षक गोड्डा  शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाले ने गोड्डा जिले  के 40 बच्चे जो थेलेसीमिया बिमारी से  ग्रस्त हैं और लाॅकडाउन होने के कारण इन बच्चों को रक्त की कमी होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अस्पताल गोड्डा में गोड्डा पुलिस की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कराया गया। जिसमें लगभग 31 पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों(IRB के 21 तथा जिला बल के 10 जिसमें पांच महिला पुलिस) द्वारा स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया गया । इस मौके पुलिस अधीक्षक गोड्डा  के द्वारा जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा गया की रक्तदान महादान होता है। ऐसे जवानों को सलाम, गोड्डा पुलिस संकट की इस स्थिति में अपने कर्तव्यों  के अतिरिक्त आम जनों की सेवा में सदैव तत्पर है, चाहे वह जरूरतमंदों को भोजन कराना हो या भूखे के घर राशन पहुंचाना या मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान करना।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर
====================
【 *जिला नियंत्रण कक्ष  – 06422-222002, 1950,100*】
====================
【 *झारखंड टोल फ्री नंबर – 104*】
====================
【 *राज्य कॉल सेंटर- 181/(0651)2261368 / 9955837428*】
====================
【 *रांची, रिम्स कॉल सेंटर – (0651)2542700*】
====================
*राष्ट्रीय कॉल सेंटर – 011-23978046*
====================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?