कुटनीपाथर में दीदी की किचन का हुआ शुभारंभ
कुटनीपाथर में दीदी किचन का हुआ शुभारंभ
गोड्डा।
सदर प्रखंड के मारखन पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय, कुटनीपाथर में दीदी किचन सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को ग्राम पंचायत मारखन के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव के द्वारा किया गया।दीदी किचन सेंटर में लगभग 50 की संख्या में मजदूर , दिव्यांग, असहाय , जरूरतमंद लोगों को भोजन बना कर खिलाया गया।इस विषम परस्थिति एवं संकट की घड़ी में भोजन उपलब्ध होने से मजदूरों , दिव्यांग , असहायवर्ग के लोगों ने मुखिया जी के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही धन्यवाद दिया । मौके पर कमल आजीविका महिला ग्राम संगठन ,पथवारा की ललिता देवी, निशा देवी, रीता देवी,ललिता देवी,समूह की दीदी सरिता देवी,उपमुखिया अरुण चौधरी, बैकुण्ठ लैया,पप्पू हरिजन, खुशबू कुमारी, मनोरम, मकेश्वर लैया, प्रभु हरिजन , विनोद हरिजन आदि उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*