सुंदर पहाड़ी में अवैध कोयला खदान पर की गई छापामारी
सुंदर पहाड़ी में अवैध कोयला खदान पर की गई छापामारी
-एक कोयला माफिया गिरफ्तार
गोड्डा।
पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल के आदेश पर सुंदर पहाड़ी थाना की पुलिस ने डांगापाड़ा में संचालित अवैध कोयला खदान पर छापामारी की। इस दौरान एक कोयला माफिया को गिरफ्तार किया गया। जबकि पुलिस को आते देखकर अवैध ढंग से कोयला उत्खनन करने वाले भाग निकले।
पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि डांगापाड़ा में अवैध ढंग से कोयले का उत्खनन किया जाता है। इस सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के जंगल एवं झाड़ी से घिरा हुआ डंगापाड़ा के अवैध कोयला खदान में छापामारी किया गया ।जिसमें उक्त कोयला खदान से अवैध कोयला उत्खन्न कर रहे कोयला माफिया पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुये एक कोयला माफिया उमेश यादव, पिता-पुशन यादव, सा-अंबाडीहा, थाना-देवडाँड़, जिला-गोड्डा को पकड़ा गया। अन्य अपराधकर्मी जंगल-झाड़ी होने के कारण भाग गये।
छापामारी के दौरान घटनास्थल से 10 क्विटंल कोयला, दो पम्प सेट, तीन फावड़ा, दो गैंता, एक साबल एवं एक कील बरामद किया गया तथा अन्य सामानों को विनष्ट कर दिया गया।इस संबंध में सुन्दरपहाड़ी थाना में काण्ड संख्या-10/20 धारा-379/414/54(1) एमएमआरडी एक्ट एवं 33 वन अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है । शेष अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
*समाचार आज तक*