लॉक डाउन में झामुमो 4 दिनों से गरीबों को परोस रहा भोजन
लॉक डाउन में झामुमो 4 दिनों से गरीबों को परोस रहा भोजन
-झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला पार्षद घनश्याम यादव निभा रहे महती भूमिका
गोड्डा।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झामुमो की ओर से पिछले चार दिनों से जिले के विभिन्न हिस्से में गरीबों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। इस काम में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य घनश्याम यादव महती भूमिका निभा रहे हैं ।
श्री यादव ने बताया कि लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूर, जो कार्य नहीं कर पा रहे हैं , को 3 अप्रैल से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 6 अप्रैल 2020 को घर घर भोजन पहुंचाने के संकल्प के चौथे दिन पोड़ैयाहाट विधानसभा के सोंडीहा पंचायत में परासी एवं सोंडीहा के लैया टोला में झामुमो की ओर से गरम गरम भोजन लगभग 11 सौ व्यक्तियों को कराया गया, जिसमें बड़े से लेकर बच्चे तक भी शामिल थे। इस कार्यक्रम में लियोन प्लांट के सभी स्टाफ के द्वारा भोजन तैयार किया गया तथा गाड़ी द्वारा गांव में ले जाकर झामुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा भोजन कराया गया । इस कार्यक्रम में घनश्याम यादव समेत सुधांशु शेखर , झामुमो नगर अध्यक्ष, प्रकाश चंद्र चौधरी जिला संगठन सचिव, विकास हजारी सुनील यादव, मणिलाल यादव, परासी गांव के भगलु मांझी, चंद्रकांत मांझी, राजू मांझी कलीम अंसारी एवं सोंडीहा ग्राम के सुरेंद्र यादव , लियोन प्लांट के स्टाफ रामरूप महतो, मनोज यादव, बबलू यादव, अनिता किस्कू, प्रमिला किस्कू, पंकज महतो, मोहम्मद जमील , प्रदीप यादव , विकास पंडित, रवि यादव, अनीश मुर्मू आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो रहा है । श्री यादव ने कहा कि आशा है 14 अप्रैल तक यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा एवं सभी का सहयोग मिलता रहेगा।