पुलिस के हत्थे चढ़ा डीजल का अवैध कारोबारी
पुलिस के हत्थे चढ़ा डीजल का अवैध कारोबारी
-चोरी का डीजल बेचने का है आरोप
-1000 लीटर डीजल बरामद
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
डीजल के अवैध कारोबारियों के खिलाफ महागामा पुलिस ने सोमवार को जोरदार अभियान चलाया। इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर करीब 1000 लीटर डीजल बरामद किया गया। डीजल का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को भी पुलिस ने दबोचने में कामयाबी पाई।
पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को मिली गुप्त सूचना एवं निर्देशन पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम नुनाजोर चौक के पास जैसे ही पहुंची तो मोटर साईकिल पर जरकीन को लोड कर ले जाते तीन व्यक्ति पुलिस को आते देख भागने लगे। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये एक व्यक्ति सिराजुद्धीन अंसारी, पिता-सहादत अंसारी, साकिन-डहुआ, थाना-ललमटिया, जिला-गोड्डा को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। उक्त स्थल से एक मोटर साईकिल, तेल निकालने वाला पाईप एवं मोटर साईकिल में लदा जरकीन बरामद किया गया, जिसमें 50 लीटर डीजल था। पकड़ाये गये व्यक्ति द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में अपना अपराध स्वीकार किया । उसके निशानदेही पर महागामा थाना क्षेत्र के ग्राम-मोहनपुर से खेमन कुमार उर्फ सोनू जयसवाल, पिता स्व सुरेश जयसवाल को गिरफ्तार किया गया तथा इसके घर से करीब 650 लीटर चोरी का डिजल बरामद किया गया। साथ ही ग्राम-लहटी से सत्यानारायण साह के घर से चोरी का 50 लीटर, सुकदेव साह के घर से करीब 200 लीटर एवं लालचन्द साह के घर से करीब 100 लीटर डिजल बरामद किया गया।
उक्त आरोप में अभियुक्तों के विरुद्ध महागामा थाना में सुसंगत धाराओं के काण्ड अंकित किया गया है। फरार अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
एसपी द्वारा गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर महागामा पंकज कुमार झा एवं बोआरीजोर, महागामा एवं ललमटिया के थाना प्रभारी शामिल थे।