जेएसएलपीएस द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन का किया जा रहा है संचालन
जेएसएलपीएस द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन का किया जा रहा है संचालन
फोटो
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता
सोमवार को गोड्डा जिला के सभी प्रखंडों के 198 पंचायतों के 885 गांवों में मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत 2550 असहाय, 5319 अतिगरीब, 513 दिव्यांग को मुफ्त में खाना खिलाया गया, जिसमें 4999 महिला और 2773 पुरुष शामिल हैं । कोविड -19 वैश्विक महामारी आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहारा, जरूरतममंद, दिव्यांग एंव अति गरीब लोगों कों दो वक्त के खाने की दिक्कत ना हो, इसको सुनिश्चत करने हेतु ग्रामीण विकास विभाग ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के माध्यम से जिला के सभी प्रखंडों के 198 पंचायतों के कुल 885 गांवों में मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन किया जा रहा है । मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत अनाथ, बेसहारा, दिव्यांग, बुजुर्ग, अतिगरीब, बीमार, विधवा, लाचार मजदूर आदि को दो वक्त का खाना उपलब्ध कराया जा रहा है, जिनके सामने आपदा की घड़ी में भोजन का गंभीर संकट है । इस पहल के जरिए सभी जरूरतमन्दो कों मुफ्त खाना उपलब्ध कराया गया । जेएसएलपीएस द्वारा यह सेवा लॉक डाउन तक उपलब्ध कराया जाएगा । इस दौरान पंचायतों के प्रतिनिधियों ने समाज के प्रति संवेदनशीलता, स्नेहता को देखते हुए इस कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य हमारे पंचायतों के दीदियों के द्वारा किया जा रहा है ,जो काफी प्रशंसनीय है । भोजन के दौरान सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखा गया। खाने से पहले तथा खाने के बाद सभी को सेनेटाईजर से हाथ धुलवाया गया ।