जरूरतमंदों को वितरित किया गया राशन एवं मास्क
जरूरतमंदों को वितरित किया गया राशन एवं मास्क
गोड्डा।
06 अप्रैल को अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा संजय पीएम कुजूर के निर्देशानुसार तीसरे दिन *अल हिंद वेलफेयर फाॅउनडेशन रानीडीह गोड्डा* के द्वारा लेंगड़ाडीह, रानीडीह एवं आस पास के गांवों के जरूरतमंद गरीबों के बीच 20 पैकेट राशन एवं 25 लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया । साथ ही साथ कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें , अपने परिवार की सुरक्षा करें के संदेश दिए गए।
मौके पर फाउण्डेशन के अध्यक्ष शाहाबुद्दीन अंसारी, सचिव मुनाजीर हुसैन, कोषाध्यक्ष फारूक अंसारी, फैयाज, जियाउर रहमान, तनवीर, ताजगीर,रफीक, इमरान, समीर, गुलाम, अजीमुद्दीन, आलमगीर, अभिनाश, अब्दुल मन्नान का सहयोग सराहनीय रहा।
*समाचार आज तक*