Big Breaking News: झारखंड में तीसरा कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि, बांग्लादेश से वापस आया था दंपति

 
बोकारो: रांची, हजारीबाग और अब बोकारो में मिला तीसरा कोरोना पोजेटिव मरीज। बोकारो डीसी ने इसकी पुष्टि कर दी है। कोरोना की संक्रमित महिला मरीज की ट्रेवल हिस्ट्र बांग्लादेश की है। कोरोना की संक्रमित महिला मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेला की रहनेवाली है। महिला के साथ उसके पति और दो अन्य दंपति बांग्लादेश गए हुय थे। बांग्लादेश से वापस आने के बाद प्रशासन ने एहतियात के लिए इन्हें बोकारो स्थित गुरु गोविंद इंजीनियरिंग स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था। इसके बाद इनके सैंपल जांन के लिए रिम्स भेजा गया था। रविवार को इनमें से एक मामला पोजेटिव की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर दी गई। दूसरी ओर जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने लोगों से पैनिक ना होने की अपील की है और प्रशासन का सहयोग करें इसकी भी लगातार अपील की जा रही है।
इससे पहले रांची और हजारीबाग में भी कोरोना के दो मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

यह खबर लगातार अपडेट हो रहा है कृप्या आप समाचार आजतक से जुडे रहें

One thought on “Big Breaking News: झारखंड में तीसरा कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि, बांग्लादेश से वापस आया था दंपति

  1. नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पथरगमा को सेनेटाइज
    किया जा रहा है,जबकि गोड्डा के दूसरे मुख्य पथ एवम।मुहल्ला चपरासी टोला या अगल।बगल बाबू पाड़ा आदि में कुछ नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?