शहर की सड़कें वीरान, इक्के दुक्के लोग ही आते नजर
- -शहर की सड़कें वीरान, इक्के दुक्के लोग ही आते नजर
गोड्डा : कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन को गोड्डा की जनता का समर्थन मिल रहा है। अधिकतर लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं। जरूरतमंद सामग्री जैसे दवा, सब्जी की खरीदारी करने के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी नागरिक अपने अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में योगदान दे रहे हैं।
हालांकि,जिले के अधिकांश प्रखंडों के सभी चौक-चौराहे वीरान दिख रहे हैं। लेकिन कुछ प्रखंड मुख्यालयों एवं कस्बों में जागरूकता के अभाव में लोग बेवजह सड़कों पर दृष्टिगोचर भी हो रहे हैं। वाहनों का परिचालन थमा हुआ है। केवल जिला प्रशासन द्रारा निर्धारित जगहों पर ही बाजार लगाए जा रहे है जो सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक ही लगाना है।