बलबड्डा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल लोगों को कोरोना

बलबड्डा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति किया जागरूक
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट

मेहरमा।
जन साधारण को कोरोना वायरस से बचाने एवं इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बलबड्डा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने अधिकारियों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों को लॉक डाउन के दौरान घरों में रहने के निर्देश देते हुए कोरोना वायरस से बचने संबंधी हिदायतों का पालन करने के लिए भी कहा। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने बीच-बीच में कंचनपुर, गझंडा, कौकरा, कौकरा खास, धनकुड़िया, छगराहा गांवों का दौरा कर लॉकडाउन में अपने घरों में रहने का आह्वान किया। कहा कि बचाव के लिए समय समय पर साबुन से 20 सेकंड तक हाथ को धोने की प्रक्रिया को आदत बनाएं और एक दूसरे से बात करने की स्थिति में कम से कम एक मीटर का फासला रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई बेहद जरूरी कार्य नहीं हैं तो घर से न निकलें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। कोरोना वायरस को लेकर डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं हैं, अपितु सावधानियां रखने की जरूरत हैं। मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार , एएसआई सागर मंडल, संजय कुमार सिंह एवं लगभग दो दर्जन पुलिस बल फ्लैग मार्च में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?