एसपी ने कम्युनिटी किचन का किया औचक निरीक्षण, खिलाया गरीबों को खाना

एसपी ने कम्युनिटी किचन का किया औचक निरीक्षण, खिलाया गरीबों को खाना

-दिया निर्देश,रसोई घरों में स्वच्छता का रखें ख्याल
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा।
रविवार को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में चलाए जा कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया गया । सरौनी बाजार ,कठौन एवं मोहनपुर पंचायतों का निरीक्षण कर वहां उपस्थित लोगों से मिलजुल कर उनकी राय ली गई तथा गरीब एवं असहाय लोगों को खाना खिलाया गया ।
श्री वर्णवाल के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना. के बढ़ते संक्रमण के बचाव के लिए समाजिक दूरी बनाते हुए खान-पान पर ध्यान रखें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर जिला प्रशासन को अवश्य सूचित करें। उनका निराकरण किया जाएगा । ज्ञात हो कि राज्य सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सामुदायिक रसोई पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे हैं। जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त को जिले के प्रत्येक पंचायतों में औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे। निरीक्षण के दौरान एसपी ने इस बात का भी जायजा लिया कि आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की जा रही है या नहीं। किसी प्रकार की असुविधा होने पर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर कार्यों को संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया था। पंचायतों के कम्युनिटी किचन का निरीक्षण उपायुक्त के निर्देशानुसार अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दिन किए जाएं ताकि पुनरावृति न हो । साथ ही साथ विभिन्न पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे रसोई के तस्वीरों को संलग्न कर आएपीआरडी डिपार्टमेंट में देने के निर्देश दिए गए थे । सभी कार्य सुचारू रूप से जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे हैं।

मौके पर पुलिसकर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?