सादगी पूर्ण ढंग से विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा
सादगी पूर्ण ढंग से विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा
-लॉक डाउन एवं धारा 144 के कारण विसर्जन में सिर्फ पूजा समिति के लोग थे शामिल
फोटो
गोड्डा।
जिला मुख्यालय के गुलजारबाग मोहल्ले में स्थित मां चैती दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सादगी के साथ शुक्रवार को कर दिया गया। लॉक डाउन एवं धारा 144 लागू रहने के कारण पहली बार विसर्जन जुलूस में भक्तों का सैलाब नहीं उमड़ा। विसर्जन जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महज पूजा समिति के लोग शामिल हुए।
माता की प्रतिमा शिवगंगा तालाब में विसर्जन के लिए 2 बजे मंदिर से निकली और 2.45 बजे तक विसर्जन हो गया।।लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण कमिटी के लोग और आसपास के ही श्रद्धालुओं की उपस्थिति थी शोभायात्रा में।।शांतिपूर्ण तरीके से मां को अंतिम विदाई दी गयी। इसमेें प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा। विसर्जन जुलूस में पूजा समिति के विनोद साह, अमृत पांडेय, मुरलीधर पांडेय, अशोक साह, सुनील यादव, रक्षित कश्यप,दिलीप साह, विश्वनाथ पांडेय, पिकेश, राजेश भगत, शशि ,मनोज ठाकुर, अरुण साह ,प्रेम, रिशु इत्यादि कमिटी के सदस्यगण शामिल हुए।