रक्तदान को खेल संघ आया आगे
रक्तदान को खेल संघ आया आगे
फोटो
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता
ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को लेकर रेडक्रॉस द्वारा रक्तदान की अपील पर होटल व्यवसायी और बैंककर्मी के बाद अब खेल से जुड़े लोग भी सामने आए। शुक्रवार को जिला वॉलीबॉल संघ सचिव देवाशीष झा के प्रयास और प्रेरणा से जिला वुशु संघ के सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसकी शुरुआत करते हुए रक्तदान किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल संघ सचिव सह एग्जेक्युटिव मेंबर रेडक्रॉस सुरजीत झा व सदस्य सुभाष चन्द्र दास के अलावा लैब टेक्नीशियन मिलन नाग, राजेश कुमार एवं अनिता मरांडी उपस्थित थे। लैब टेक्नीशियन श्री नाग ने बताया कि कोरोना संकट के समय रक्तदान बेहद लाभकारी है। नियमित रक्तदान से रक्त सम्बन्धी सभी बीमारियों के साथ ही किसी भी वायरस से संक्रमण की संभावना – प्रतिशतता बेहद कम होती है। यह कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी को भी होने से रोकता है।