बहुरिया में 31 वर्षों से आयोजित हो रही है चैती दुर्गा पूजा
बहुरिया में 31 वर्षों से आयोजित हो रही है चैती दुर्गा पूजा
– रविवार को किया जाएगा प्रतिमा का विसर्जन
फोटो
गोड्डा।
सदर प्रखंड के बहुरिया गांव में 31 वर्षों से चैती दुर्गा पूजा आयोजित होती जा रही है। इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर को देखते हुए एवं लॉक डाउन का पालन करते हुए सादगी के साथ चैती दुर्गा का पूजा संपन्न कराया गया। प्रतिमा विसर्जन रविवार को किया जाएगा।
बहुरिया गांव निवासी झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश शाह मंडल ने बताया कि पूजा में सबसे ज्यादा सरकार के लॉक डाउन का नियम का पालन किया गया। पूजा समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में पूजा करने वाले व्यक्तियों के बीच लगभग एक मीटर की दूरी बनाए रखते हुए पूजा किया गया। साथ ही मंदिर के सामने सफेद चूना से डेढ़ – डेढ़ मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया था, ताकि चिन्हित स्थान पर लोग बैठकर मां का दर्शन कर सकें ।साथ ही लॉक डाउन का अक्षरश: पालन किया जा सके। मूर्ति का विसर्जन एकादशी को किया जाएगा। पूजा समिति में मुख्य रूप से निक्कू मिश्रा , गुजालिया,संजीव राउत, राघव मिश्रा नितेश कुमार बजरंग रावत सीताराम रावत जय प्रकाश मिश्रा पंकज मिश्रा आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।