लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी
लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी
-शहर की सड़कों से लेकर गांव के खेत खलिहानों तक पुलिस ने दर्ज कराई उपस्थिति
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा
कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जारी लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन करवाने के लिए रामनवमी के पावन मौके पर पुलिस ने शहर की सड़कों से लेकर गांव के खेत खलिहानों तक लोगों को जागरूक करने का काम किया। मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाने के लिए भी पुलिस मुस्तैद रही।
लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन करवाने के लिए गुरुवार को पुलिस ने जिला मुख्यालय समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। जिला मुख्यालय में पुलिस के फ्लैग मार्च के दौरान सायरन बजाती हुई गाड़ी भी चल रही थी। इस दौरान पुलिस लोगों से लॉक डाउन का पालन करने एवं बेवजह अपने घरों से नहीं निकलने की अपील कर रही थी।
शहर की सड़कों को नापने के अलावे पुलिस ने गांव के खेत खलिहानों तक भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गांव के खलिहानों में पहुंचकर पुलिस ने किसानों एवं मजदूरों को समझाया की कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। खेती संबंधी कार्य के दौरान भीड़ नहीं लगाएं।
राम नवमी के अवसर पर पुलिस विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी काफी सक्रिय रही। जिला मुख्यालय में चैती दुर्गा मंदिर परिसर में अहले सुबह से ही पुलिस की टीम मौजूद थी। टीम में महिला पुलिस में शामिल थी। पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस सतत प्रयत्नशील रही । लोगों को कतार में एक निश्चित दूरी में रहते हुए पूजा कराने की व्यवस्था की गई। जिला मुख्यालय से सटे परसा श्मशान काली मंदिर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस महकमा सक्रिय रहा। भीड़ को रोकने के लिए कतिपय धार्मिक स्थलों को बंद भी करवाया गया।