महाराज दशरथ के आदेश पर 14 वर्षो के लिए वनवास को चले गए थे तो क्या हम अपने और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए 21 दिनों तक घरों में नहीं रह सकते?:-शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल
-रामनवमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, गोड्डा शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल का गोड्डा जिलेवासियों के लिए संदेश
-आप सभी गोड्डा वासियों को प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर मनाये जाने वाले पर्व रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गोड्डा! पुलिस अधीक्षक शैलेन्द प्रसाद वर्णवाल अपने जिले वासियों को दिए संदेश में कहा जिस प्रकार प्रभु श्री राम अपने पिता महाराज श्री दशरथ के आदेश पर 14 वर्षो के लिए वनवास को चले गए थे तो क्या हम अपने और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए, कोरोना वायरस को हराने के लिए अपने देश के माननीय प्रथानमंत्री और अपने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी की बातों को मानकर केवल 21 दिन अपने घरों में नहीं रह सकते। अब तो केवल 12 दिन ही शेष बचे हैं लॉकडाउन खत्म होने में। उन्होंने सभी गोड्डा जिले वासियों से विनम्र निवेदन कर कहा कि चाहे वो किसी भी धर्म-जाति के हो आप सभी आज ये शपथ लीजिए और लॉक डाउन के शेष बचे 12 दिन अपने-अपने घरों से नहीं निकलेंगे, यदि ज्यादा आवश्यक हो तभी घरों से निकले।
समाचार आजतक