कम्युनिटी किचन से जरूरतमंदों को मिल रही राहत
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता
जरूरत मंदों के बीच भोजन को लेकर जिला प्रशासन के तत्वावधान में रेडक्रॉस द्वारा नगर परिषद एवं अडानी फॉउंडेशन के सहयोग से चल रहे कम्युनिटी किचन के तहत निःशुल्क भोजन शिविर से जरूरतमंदों विशेषकर दिहाड़ी मजदूरों, ठेला रिक्सा चालकों व भिखारियों को बहुत राहत मिल रही है। अब ग्रामीण क्षेत्रो से भी लोग अपनी क्षुधा मिटाने पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी ऋतुराज के संयोजन में नगर अध्यक्ष जितेंद कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष मुकेश गाडिया, एग्जेक्युटिव मेम्बर्स सुरजीत झा, तनवीर अहमद इरफानी, मो. शाहिद इक़बाल, मनोज भारती, अमित बोस व सुनील साह, सदस्य सर्वजीत झा, समीर दुबे, अमित राय, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, सौरभ परासर, आशुतोष झा, अखिल कुमार झा, दयाशंकर, सुभाष चन्द्र दास, मो. इम्तियाज, मिथिलेश कुमार, शिवेंद्र झा एवं आकाश कुमार ने शहर के तीन केंद्रों शिवपुर विवाह भवन, अस्पताल के निकट दाल-भात केंद्र एवं गोढ़ी स्थित विवाह भवन में अपनी वोलेंटियरी सर्विस देते हुए दिन में 12 से 2 बजे तक तथा शाम में 6 से 8 बजे तक चलने वाले शिविर को छठे दिन भी सफल बनाया। तीनों केंद्रों पर दिन और रात लगभग बारह सौ लोग प्रतिदिन अपनी क्षुधा मिटा रहे हैं।