महागामा में चल रहे पंचायत किचन से मिट रही है जरूरतमंदों की भूख

महागामा में चल रहे पंचायत किचन से मिट रही है जरूरतमंदों की भूख
फोटो
महागामा।
लॉक डाउन में महागामा बसुआ चौक स्थित दक्षिणी पंचायत भवन में पंचायत किचन में युवाओं के द्वारा आपदा राहत समिति के सदस्यों के सहयोग से सैकड़ों असहाय जरूरत मंदो को भोजन करवाया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है। इस महती कार्य में महागामा के दर्जनों युवाओं की भागीदारी हो रही है।
बुधवार को पंचायत किचन चलाने के लिए महागामा निवासी विकास कुमार ने आर्थिक सहयोग के रूप में एक पैकेट चावल और 10 किलोग्राम आटा दिए। साथ ही समाजसेवी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक पैकेट आलू और एक पैकेट प्याज दिये। साथ ही इन दोनों के द्वारा आगे भी आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया गया
। आपदा राहत समिति के सभी युवाओं का हौसला अफजाई महागामा अनुमंडल के सभी प्रशाशनिक पदाधिकारी एवं महागामा की जनता के द्वारा की जा रही है। अधिकारियों एवं आम लोगों द्वारा इस नेक कार्य की सराहना की जा रही है। बुधवार को समिति के सदस्यों के द्वारा कुछ जगहों पर जरूरतमंदो को भी खाना पहुंचाया गया। समिति के सदस्यों ने पत्रकारों से कहा कि जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता तब तक आपदा राहत समिति के द्वारा पंचायत किचन चालू रहेगा। कल रामनवमी को लेकर कुछ नया किया जायेगा साथ ही सभी प्रशासनिक पदाधिकारी से समिति के सदस्यों ने आने का आग्रह भी किया गया है। निर्मल केसरी, साकेत कुमार,
विक्रम आनंद, विकास कुमार रजक, अभिनव कुमार सिंह, सूरज जयसवाल, अमित साह, भक्कू भगत, विकास, अनुरंजन,अनुज भगत,प्रीतम केशरी, जयकांत मालाकार, अशोक, बिनोद यादव, एवं अन्य सदस्यों का भोजन बनाने से लेकर खिलाने तक मे अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?