तबलीग ए जमात में शामिल होने वाले आमिर का ब्लड सैंपल भेजा गया रांची

  1. मो. अमीर का ब्लड सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया
– दिल्ली के निजामुद्दीन में संपन्न तबलीग ए जमात में हुआ था शामिल
-महागामा के भांजपुर गांव के एक धार्मिक स्थल में छुपे गुजरात के 9 व्यक्तियों का ब्लड सैंपल की जांच के लिए भेजा गया रांची
-इन सभी का भी ताल्लुकात तबलीगी जमात से होने की आशंका
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा:
दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले दिनों संपन्न तबलीग ए जमात में शिरकत करने वाले महागामा प्रखंड के दिग्घी गांव निवासी मो आमिर को जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए रिम्स, रांची भेजा गया है। उधर महागामा प्रखंड के ही भांजपुर गांव स्थित एक धार्मिक स्थल में छुपे गुजरात के आनंद जिला के 9 व्यक्तियों का ब्लड सैंपल भी जांच के लिए रिम्स भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक एसपी वर्णवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तबलीग ए जमात- निजामुद्दीन में गये इस जिला के एक व्यक्ति मो आमीर को उनके गांव दिग्घी, महागामा  से  स्थानीय थाना एवं पुलिस निरीक्षक के माध्यम से सदर अस्पताल गोड्डा लाया गया, जहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन द्वारा उनका ब्लड सैंपल जांच हेतु रिम्स, रांची भेजा गया है।
उधर, महागामा प्रखंड के भांजपुर गांव के एक धार्मिक स्थल में छुपे गुजरात के 9 व्यक्तियों को पकड़ा गया है। उन लोगों का भी ब्लड सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया है। इस संबंध में  पुलिस कप्तान  शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को  गुप्त सूचना मिली थी। श्री वर्णवाल ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए  एक विशेष टीम का गठन किया । विशेष टीम के द्वारा बुधवार को छापामारी कर महागामा थानांतर्गत भांजपुर  के धार्मिक स्थान  से  कुल 9(नौ) लोगो को पकड़ा गया, जो सभी गुजरात के आनंद जिला के रहने वाले बताये जाते   हैं। ये लोग 10 मार्च 2020 को जमात पर धार्मिक प्रचार के लिए आये थे। जिसके संबंध मे कहा जा रहा है सभी तबलीग जमात से जुड़े हुए हैं। सभी लोगो का मेडिकल जांच करा कर उनके ब्लड सैम्पल को जांच हेतु रिम्स, रांची भेजा गया है तथा इन्हें क्वारांटाइन सेंटर में रखा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?