कोरोना के कारण झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने स्थापना दिवस किया स्थगित
कोरोना वायरस के चलते नहीं मनाया गया ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस
– वनांचल ग्रामीण बैंक और झारखंड ग्रामीण बैंक को मर्ज कर 1 अप्रैल 2019 को बनाया गया था झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय
वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के चलते झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में स्थापना दिवस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इसके कारण झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बसंतराय शाखा में सन्नाटा पसरा रहा।
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस बार स्थापना दिवस उत्सव नहीं मना रहे हैं। नितेश मिश्रा ने बताया कि 1 अप्रैल 2019 को वनांचल ग्रामीण बैंक और झारखंड ग्रामीण बैंक का विलय कर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बनाया गया था।जिसका पहला स्थापना दिवस 1 अप्रैल 2020 को मनाया जाना था , लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया ।
श्री मिश्रा ने बताया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के तहत पूरे झारखंड राज्य में 443 शाखाएं कार्य कर रही हैं। किसी भी शाखा में स्थापना दिवस नहीं मनाया गया। इस महामारी में हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। तथा शाखा में सोशल डिस्टेंस की पूरी सावधानी बरती जा रही है। मौके पर शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार पांडे, कार्यालय सहायक मुकेश कुमार पत्रलेख, बसंत स्वर्णकार उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*