BIG BREAKING: झारखंड में पहला कोरोना का मरीज
रांची: पिछले कुछ दिनों झारखंड को राहत मिल रही थी, पर अचानक आज मलेशिया से आई युवती में कोराना की पुष्टि हो गई है। ऐसी सूचना आ रही है कि हिंदपीढ़ी में मलेसिया से आयी एक युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। जिसके बाद हिंदपीढ़ी सहित पूरे जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार संक्रमित युवती को क्वारंटाइन के लिए खेल गांव में रखा गया था। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स में शिफ्ट किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती रांची के हिंदपीढ़ी की रहने वाली है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री मलेसिया की है। इधर जिला पुलिस-प्रशासन ने पूरे सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराना शुरू कर दिया है। साथ ही पूरे इलाके को सील करने की तैयारी की जा रही है।
जिला उपायुक्त राय महिमापत रे ने लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है किसी तरह कि अफवाह पर धयान न दें। वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए अपने अपने घरों में रहें। किसी तरह की जानकारी या मदद की जरूरत है तो जिला प्रशासन से संपर्क करें। जिला कंट्रोल रूम 1950 पर किसी भी स्थिति में आम जन संपर्क कर सकते हैं।
जिले वासियों से संयम की अपील करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री राय महिमापत रे ने कहा कि जिला प्रशासन आम लोगों की मदद के लिए मुस्तैद है । किसी तरह के सहायता के लिए बेझिझक जिला प्रशासन से संपर्क करें। वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री अनीश गुप्ता ने भी लोगों से संयम की अपील करते हुए कहा कि आप अपने अपने घरों में रहें। सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी पड़ताल करें, अफवाहों से बचें।
रांची जिले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की पुष्टि हुई है। रांची जिला के एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा की संयम बनाये रखें किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें, घरों से न निकलें।