लॉक डाउन के दौरान गोड्डा पुलिस के कार्यों की मुख्यमंत्री ने भी की सराहना
लॉक डाउन के दौरान गोड्डा पुलिस के कार्यों की मुख्यमंत्री ने भी की सराहना
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं लॉक डाउन के दौरान रोजगार से वंचित हो जाने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके लोगों के सहायतार्थ जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बढ़-चढ़कर काम किया जा रहा है। लॉक डाउन का पालन करवाने, कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने, मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने जैसे अनेक कदम पुलिस कप्तान एसपी वर्णवाल के आदेश पर पुलिस महकमा द्वारा उठाया गया है। खास बात यह है कि संकट की इस घड़ी खाकी वर्दी के अंदर मौजूद मानवीय संवेदना का साक्षात दर्शन हो रहा है। जिले के 15 थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल के नेतृत्व में संचालित कम्युनिटी किचन में गरीबों, असहायों , जरूरतमंदों को खाकी वर्दी द्वारा प्रेम पूर्वक निशुल्क भोजन कराया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के इस मानवीय व्यवहार की प्रशंसा सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी की है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के द्वारा लॉक डाउन के दौरान जिलान्तर्गत सभी थाना प्रभारी को आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए नित्य नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कि लोग इस विश्वव्यापी बीमारी कोरोना वायरस के प्रति सचेत रहें तथा इस दौरान दिए गए दिशा निर्देशों का सही ढंग से पालन करें, जिससे हम सभी इस कोरोना वायरस की जंग जीत जाएं।
*इसी बीच आज पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना के गस्ती वाहनों,थाना के निजी वाहनों में कोरोना वायरस के प्रति लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए लाऊड स्पीकर के माध्यम से गाना बजाय जा रहा है।*
*पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल के द्वारा बताया गया कि हमारी जीत तभी है, जब लोग गाने को सुनने के साथ-साथ उसमे दिए जा रहे निर्देशो पर ईमानदारी से अमल करें।
बहरहाल, पुलिस प्रशासन के इन कदमों से लोगों में बहुत अच्छा संदेश जा रहा है। कानून की रक्षक पुलिस संकट की इस घड़ी में कानून का पालन करवाते हुए जनता की रक्षक की भूमिका में सबका दिल जीत रही है।