डोन बोस्को स्कूल ने किया राहगीरों को जागरूक, बांटा मास्क

डोन बोस्को स्कूल ने किया राहगीरों को जागरूक, बांटा मास्क
गोड्डा
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को लेकर स्थानीय डोन बोस्को स्कूल बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। इसके तहत मंगलवार को गंगटा मुहल्ले में स्थानीय निवासियों और राहगीरों के बीच मास्क का वितरण करते हुए सभी के हाथों को सेनेटाइज्ड किया गया। इस कार्य में विद्यालय के निदेशक अमित राय ने राहगीरों को कोरोना से बचाव के विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए। प्राचार्या प्रीति गुंजन ने बुजुर्ग राहगीरों को खुद से मास्क पहनाया तथा उन्हें अति आवश्यकता नहीं होने पर ही घर से नहीं निकलने की सलाह दी। सहयोगी अतिथि सुरजीत झा, एसपी के बॉडीगार्ड पंकज उपाध्याय, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, सुभाष चन्द्र दास, आशुतोष झा व अखिल झा के अलावा शिक्षिकाओं में प्रियंका सिंह, शिवा किस्कू ,अलका,अमीषा, शिवानी ,अमीरुन,शहनाज खुशबू सिंह तथा श्वेता का योगदान सराहनीय रहा। श्री राय ने सभी से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की विनती की और कोरोना के आसन्न संकट के प्रति लोगों को आगाह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?