कोरका में दूसरे राज्यों से आए 20 मजदूरों की हुई स्वास्थ्य जांच
कोरका में दूसरे राज्यों से आए 20 मजदूरों की हुई स्वास्थ्य जांच
–
पथरगामा से गौरव मिश्र की रिपोर्ट
पथरगामा।
रोजी रोजगार के लिए प्रखंड के कोरका गांव से दिल्ली, मुंबई और पंजाब गए 20 मजदूर कोरोनावायरस के खौफ के कारण अपने गांव वापस लौट आए हैं। दूसरे राज्यों से अपने घर लौटने वाले मजदूरों का कोरका हाई स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को स्वास्थ्य की जांच पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर प्रिंस कुमार और डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
जांच के बाद सभी मजदूरों के हाथ में मुहर लगा दिया गया।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आरके पासवान ने बताया कि सभी 20 मजदूरों को कोरका हाई स्कूल में रखने का आदेश दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि हाई स्कूल के जिस कमरे में मजदूर को रखा जाएगा उस कमरे को कवारंटाइन किया जाएगा। चिकित्सा प्रभारी पासवान ने बताया कि 14 दिनों तक कोई भी मजदूर अपने परिजन या सगे संबंधी से नहीं मिलेंगे और ना गांव के लोग से ही मिलेंगे। बताया कि पंचायत के मुखिया के द्वारा सभी मजदूरों के खाने की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर पुलिस निरीक्षक पथरगामा बलवीर सिंह स्वास्थ्य कर्मी मनटु दास और छोटू यादव आदि मौजूद थे।