स्कूली बच्चों के बीच चावल वितरित
स्कूली बच्चों के बीच चावल वितरित
पथरगामा
प्रखंड के लखनपहाडी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भांजपुर के बच्चों के बीच सोमवार को पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह एवं प्रधानाध्यापक ब्रजेश झा द्वारा चावल वितरित किया गया । कोरोना वायरस कोविड- 19 को लेकर स्कूल को 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है । विद्यालय बंद होने की स्थिति में सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं के बीच पोषण और मध्याह्न भोजन के अंतर्गत कुकिंग कॉस्ट की राशि तथा मध्याह्न भोजन का चावल छात्र छात्राओं के बीच वितरण करने का आदेश दिया गया है। इसी आदेश के आलोक में सोमवार को लखनपहाडी पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह और प्राथमिक विद्यालय भांजपुर के प्रधानाध्यापक ब्रजेश झा ने संयुक्त रूप से बंद अवधि में मध्याह्न भोजन का चावल छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया गया। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ग एक से चार तक के बच्चों को 8 दिन का चावल 800 ग्राम तथा कक्षा 5 के बच्चों को 12 दिन का चावल दो किलोग्राम प्रति छात्र के हिसाब से वितरण किया गया।