लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस प्रशासन सजग

लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस प्रशासन सजग

गोड्डा
पुलिस महकमा लॉक डाउन का आम लोगों से अनुपालन करवाएं के लिए सतत प्रयत्नशील है। साथ ही सब्जी एवं राशन दुकानों पर भीड़ न लगे, सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन करें, इस दिशा में भी पुलिस के अधिकारी एवं जवान गंभीरतापूर्वक लगे रहते हैं।
लॉक डाउन के दौरान लोगों को हो रही असुविधा के मद्देनजर उपायुक्त के आदेश पर रविवार से सब्जी, फल एवं राशन की दुकानों का समय बढ़ा दिया गया है। पहले सुबह 6 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक दुकानों के खुलने का समय निर्धारित था। लेकिन दुकानों पर बढ़ने वाली भीड़ के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। ऐसी स्थिति में उपायुक्त सुनील कुमार के आदेश पर राशन, सब्जी एवं फल दुकानों के खुलने का समय बढ़ाते हुए सुबह 6 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक कर दिया गया है।
इस दौरान दुकानदार एवं ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसके लिए पुलिस कप्तान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के आदेश पर पुलिस के अधिकारी एवं जवान कसरत कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के आगे एक-एक मीटर की दूरी पर चूना सिंह गोल घेरा पुलिस अधिकारी की देखरेख में बनवाया गया तथा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि सब्जी आदि की खरीददारी के दौरान ग्राहक उसी गोल घेरे के अंदर रहें, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके।
लॉक डाउन लागू रहने के बावजूद रविवार को सुबह से दोपहर तक काफी लोग शहर की सड़कों पर नजर आए। बड़ी संख्या में बाईक भी चल रही थी। पुलिस में लोगों को समझाने की कोशिश की कि बेवजह घर से नहीं निकलें। जरूरी काम रहने पर ही घर से निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?