मांसहार लोगों के लिए खुशखबरी
रांची। मांसहार लोगों के लिए खुशखबरी है. मांसहार की बिक्री पर रोक नहीं लगाई जायेगी. अंडा, मांस, मछली और मुर्गी की बिक्री पर से रोक हटा दी गई है. इस संबंध में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान पशु-पक्षी एवं मछली के चारा की नियमित सप्लाई करने का भी निर्देश जारी किया गया है.
विभाग ने बताया कि विभिन्न जिलों से सूचना मिल रही थी कि पशु, पक्षी एवं मछली के चारा की सप्लाई से संबंधित दुकानों को पुलिस द्वारा बंद कराया जा रहा है. इसी आलोक में पशु, पक्षी एवं मछली चारा और अंडा, मांस, मछली और मुर्गी की बिक्री को सुगम बनाने के लिए उक्त आदेश जारी किया गया है.
रिपोर्ट :-संदीप राज