पुलिस ने दिखाई मानवता की झलक
-लॉक डाउन के दौरान हो रहे पुलिस के मानवीय स्वरूप के दर्शन पुलिस कप्तान ने गरीब एवं असहाय जरूरत मंदों को मास्क और भोजन देकर की सहायता
-पुलिस-पब्लिक के बीच मिल रही दोस्ताना रिश्ते की झलक
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा
विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कहर से आम लोग दहशतजदा हैं। इस जानलेवा वायरस के चेन को तोड़ने के लिए शासन द्वारा 21 दिनों के लिए भारत में राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन की घोषणा की गई है। शासन के लॉक डाउन के आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासन जी जान से लगा हुआ है। इस क्रम में गोड्डा पुलिस का माननीय स्वरूप कई मौकों पर उजागर हो रहा है। लॉक डाउन के दौरान पुलिस का पब्लिक के साथ दोस्ताना रिश्ता परिलक्षित हो रहा है। चाहे लोगों की आवाजाही रोकने की बात, या पब्लिक के मास्क पहनने की बात हो, पुलिस दादागिरी के बदले गांधीगिरी का प्रदर्शन कर रही है।
हालांकि जिले के वर्तमान पुलिस कप्तान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल पुलिस एवं पब्लिक के बीच बेहतर रिश्ते के हिमायती रहे हैं। यही कारण है कि उनके कार्यकाल में हर माह जिले के सभी थानों में एक निर्धारित तिथि को कॉफी विद कॉप कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। इस कार्यक्रम में पब्लिक की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने की भरसक कोशिश की जाती रही है।
लेकिन जानलेवा कोरोना वायरस के संकट से निपटने एवं सरकार के आदेश को धरातल पर उतारने के क्रम में पुलिस महकमे का जो गांधीगिरी स्वरूप सामने आ रहा है, उसके कारण खाकी वर्दी खौफ का नहीं, बल्कि हमदर्द एवं दोस्त का पर्याय बन गया है। लॉक डाउन की अनदेखी कर घर से निकलने वाले लोगों से पुलिस हाथ जोड़कर विनती कर रही है कि कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ने के लिए आप अपने घरों में रहें। बाहर नहीं निकले। कोई पुलिस वाला बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने वालों को कहता है कि ‘ यदि आपके पास पैसा नहीं है, तो लीजिए हम देते हैं, मास्क खरीद लीजिए।’
पुलिस के इसी तरह के मानवीय पहलुओं में एक नया अध्याय जोड़ते हुए शनिवार को खुद पुलिस कप्तान श्री वर्णवाल सड़क पर उतरे और उन्होंने अपने हाथों से गरीब, वृद्ध, लाचार लोगों को मास्क बनाया और भोजन भी कराया।
संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आम जनता से सीधा समन्वय स्थापित कर उनकी सहायता कर रहा है। बाहर से आए प्रवासी लोगों की खबर मिलने पर उनका निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। जिला प्रशासन और सभी विभाग चारों पहर सजग होकर बचाव और रोकथाम कार्य में लगे हैं। आइसोलेशन, क्वारंटाइन सेंटर्स एवं अन्य संसाधनों की कमी को दूर किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन और एडवाइजरी का सख्ती से अनुपालन करें। सभी के सामूहिक प्रयास से हम इस आपदा से युद्ध में जीत हासिल कर सकते हैं। बस आपसे अनुरोध है कि इस वक्त आप सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने घरों में रहिए।