मेहरमा पुलिस ने जब्त किया डेढ़ किलो गांजा
गोड्डा पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल को मिली गुप्त सूचना एवं निर्देशन पर थाना प्रभारी, मेहरमा थाना द्वारा कोलो साह उर्फ कमल कुमार, पिता-नन्द किशोर साह, ग्राम-आमजोरा पिरोजपुर, थाना-मेहरमा, जिला-गोड्डा के पान की गुमटी से एक बण्डल में लगभग एक किलो गांजा एवं प्लास्टिक के पोलेथिन में लगभग आधाा किलो गांजा बरामद किया गया। गुमटी का मालिक गुमटी से फरार हो गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।