संदिग्ध मरीज की जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम -कोरोना के कथित दस्तक से सहमा रहा बसंतराय इलाका

[

संदिग्ध मरीज की जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
-कोरोना के कथित दस्तक से सहमा रहा बसंतराय इलाका
बसंतराय से कुमार ललन की रिपोर्ट
बसंतराय:
इस सीमावर्ती क्षेत्र में आज काफी देर तक कोरोनो का दहशत फैला रहा। लोगों के बीच यह अफवाह तेजी से तैरती रही कि इस सीमावर्ती क्षेत्र में भी जानलेवा कोरोना दस्तक दे चुका है। लोग चर्चा करते रहे कि गोवा से लौटा प्रखंड के मांजर गांव का एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है।
दरअसल,प्रखंड क्षेत्र के मांजर गांव का एक व्यक्ति गोवा से करीब एक सप्ताह पूर्व लौटा है। वाह सर्दी,बुखार से भी पीड़ित है। बुधवार को उसने शराब पी ली। शराब पीने के बाद ईख का रस भी पी लिया। उसके बाद उसे उल्टी हो गई। परिवार वाले एवं गांव वाले डर गए। उसे इलाज के लिए निकटवर्ती धोरैया अस्पताल भेजा गया। वहां जब उसने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह गोवा से लौटा है, तो डॉक्टर भी परेशान हो गए। शराब के कारण उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। डॉक्टर को अंदेशा हो गया कि यह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। बिहार के धोरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दीपक कुमार ने उसे कोरोना से संदिग्ध बताते हुए बेहतर जांच हेतु भागलपुर रेफर करते हुए स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया । इसी बीच हुआ व्यक्ति अस्पताल से भाग गया।
जिसके बाद ग्रामीणों के अंदर इस महामारी को लेकर डर पैदा हो गया । यह बात धीरे-धीरे गोड्डा के प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए उक्त गांव पहुंच कर संदिग्ध मरीज के हाल-चाल को जाना और संदिग्ध पाते हुए उसे बेहतर जांच के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा युवक कोरोना से पीड़ित है या नहीं।

वहीं निकटवर्ती गांव सनौर में भी दो लड़का पंजाब और लुधियाना से आया हुआ है ।जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी डर बना हुआ था । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दोनों को भी जांचा गया और मौजूदा हाल-चाल को जाना।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को अपने-आप को संयमित रखने एवं लोगों से दूर रहने की सलाह दी।मालूम हो कि इस महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश भर में लॉक डाउन का ऐलान किया गया है, जिसे लेकर शासन से प्रशासन तक सख्त है।वहीं इस बीच ऐसे सब संदिग्ध के आने से लोगों में डर का माहौल बन जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?