मदद के लिए बढ़ रहे अनेकों हाथ -विधायक अमित मंडल ने की बेसहारा एवं गरीब लोगों की मदद के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए की अनुशंसा

मदद के लिए बढ़ रहे अनेकों हाथ
-विधायक अमित मंडल ने की बेसहारा एवं गरीब लोगों की मदद के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए की अनुशंसा
-सूरज मंडल कॉलेज, पोड़ैयाहाट के प्राचार्य ने बाहर फंसे इस जिले के लोगों के लिए की मदद की पेशकश
-महागामा में सामाजिक कार्यकर्ता मंटू भगत ने जरूरतमंदों को बांटा मास्क
गोड्डा /महागामा से अभय पलिवार एवं मुकेश कुमार की रिपोर्ट
गोड्डा
विश्वव्यापी कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा 21 दिनों तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गई है। इसके कारण सड़कें सूनी है। बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। निर्माण कार्यों पर ब्रेक लग गया है। परिणामस्वरूप रिक्शा,ठेला, ऑटो, टोटो चालकों समेत बिहारी मजदूरों के समक्ष जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई। रोजी रोजगार के लिए जिला एवं राज्य से बाहर गए लोग चाह कर भी अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में पीड़ितों की मदद के लिए मानवता के पुजारियों के हाथ आगे बढ़ने शुरू हो गए हैं।
गरीबों, मजदूरों, असहायों की मजबूरी को भांपते हुए गोड्डा के विधायक अमित कुमार मंडल ने खाद्यान्न, दवाई एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपए निर्गत करने की अनुशंसा उप विकास आयुक्त से की है। श्री मंडल ने कहा है कि ‘उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई भूखा ना सोए, यह मेरी जिम्मेवारी है। ‘ उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह से होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गोड्डा में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों को होम डिलीवरी के माध्यम से राशन पहुंचाया जाएगा।
श्री मंडल ने कहा कि गोड्डा के प्रवासी मजदूरों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए भी वे सचेष्ट हैं। बाहर फंसे प्रवासी मजदूर उनके फोन पर कॉल करें, उनके घरों में राशन पहुंच जाएगा।

उधर, सूरज मंडल कॉलेज पोड़ैयाहाट के प्राचार्य प्रेम नंदन कुमार ने कहा है कि गोड्डा जिले की जितने भी लोग लॉक डाउन के कारण किसी अन्य राज्य, अन्य जिला के फंस गए हैं और उन्हें खाने में परेशानी हो रही है, वे लोग फोन पर उनसे संपर्क कर सकते हैं। ऐसे लोगों को मदद की जाएगी। इस काम के लिए श्री प्रेम नंदन ने अपना मोबाइल नंबर 9431176446,
8936873848, 9097624385 भी जारी किया है।

समाजसेवी मंटू भगत के द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच खाद सामग्री हुआ साबुन ,मास्क का किया गया वितरण

महागामा के सामाजिक कार्यकर्ता मंटू भगत ने भी गरीबों एवं पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग का दरवाजा खोल दिया है। देश में फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉक डाउन के चलते गरीब एवं असहाय लोगों को भूख से बचाने के लिए गुरुवार को श्री भगत के द्वारा ग्राम गुलगुदिया में गरीबों के बीच 5 किलो चावल, 2 किलो आलू और एक किलो दाल का वितरण किया गया। कोरोनावायरस जैसी भयंकर महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया। साथ ही महागामा के गली व मुहल्ले में सभी लोगों के बीच साबुन व मास्क का वितरण किया गया ।समाजसेवी मंटू भगत ने बताया कि मुझे कल रात में ही फोन आया था कि कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसके चलते उनके आगे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।इस बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सुबह में जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री लेकर पहुंचा और उनको वितरण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अगर ऐसे असहाय लोग भुखमरी के कगार पर हैं तो इसकी सूचना मुझे तुरंत करें ताकि समय रहते मैं उनकी निस्वार्थ मदद कर सकूं ।उनके लिए मैं हमेशा सेवा में लगा रहूंगा।मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखे ना रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?