पुलिस अधीक्षक कर रहे होम डिलीवरी की पहल -हम सभी अपने फर्ज को नहीं भूलें : पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक कर रहे होम डिलीवरी की पहल
-हम सभी अपने फर्ज को नहीं भूलें : पुलिस अधीक्षक

-कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी से आपसी सहयोग से मिलकर लड़ें , डरे नहीं
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के द्वारा जिले में लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए जनता की समस्याओं के सामाधान के लिए रांची, धनबाद ,जमशेदपुर की तर्ज पर गोड्डा जिले में भी होम डिलीवरी की पहल की जा रही है। पुलिस प्रशासन के लिए यह प्रयास जिले में सराहनीय है, ताकि गरीब एवं असहाय एवं अन्य लोगों की मदद की जा सके ।
पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गरीब एवं निःसहाय वर्ग के लोगों के बीच संदेश दिए कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन करें एवं अपने घरों में हीं सुरक्षित रहें। साथ हीं उनके द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें एवं नियमित अंतराल पर साबुन एवं पानी से अपने हाथों को रगड़कर साफ करते रहें। इसके अलावा वैसे लोग जिनमें सर्दी-जुकाम के लक्षण दिखाई दें वे अविलंब अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना ईलाज कराएं एवं आवश्यकतानुरूप मास्क का प्रयोग करें।
इसके अलावा उनके द्वारा लोगों को बतलाया गया कि कोरोना वायरस के प्रसार का रोकथाम हम सभी की जिम्मेवारी है। जब तक नितांत आवश्यकता न हो, लोग भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचे एवं घर पर हीं अधिक से अधिक समय बिताएं। किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने पर उससे कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें, क्योंकि सतर्कता हीं वास्तव में कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है एवं स्वयं को अलग रखना हीं सबसे बेहतर उपाय है। श्री वर्णवाल ने कहा, आप इसे गंभीरता से लें। सामाजिक रूप से अपने आप को बिल्कुल अलग रखना इससे बचने का बेहतर उपाय है। इसलिए आप सभी अपने आप को सामाजिक रूप से अलग रखें एवं बहुत आवश्यक होने पर हीं अपने घरों से बाहर न निकलें। ऐसा करके न केवल हम स्वयं को वायरस के चपेट में आने से रोक पायेंगे, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों, समाज और देशों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा पायेंगे।
साथ हीं उनके द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व इसके लक्षण संबधी विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया गया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें एवं अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें। सैनेटाइजर का प्रयोग कर सैनेटाइज करें। अपने आँख, नाक, मुंह को न छुएँ एवं सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। साथ हीं घर पर हीं अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। प्रयास करें कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें।

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (हेड क्वार्टर ) गोड्डा के के सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा, विरेन्द्र चौधरी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?