Corona को लेकर झारखंड सरकार का एक बड़ा फैसला

*माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का कार्यालय*

*कोरोना के उपायों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में किया उच्चस्तरीय बैठक*

*इस आपदा की घड़ी में एक सहकर्मी की हैसियत से अपने साथियों का हौसला बढ़ाने आया हूँ: बन्ना गुप्ता*

कोरोना वायरस के रोकथाम और उपायों के समीक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता आज रिम्स पहुंचे, देश में घोषित लॉक डाउन के बाद उन्होंने आज रिम्स निदेशक, रिम्स सुपरिटेंडेंट समेत अन्य विभागों के अध्यक्ष के साथ बैठक कर कोरोना के रोकथाम और रिम्स के तैयारी को लेकर बैठक की।

इस अवसर पर चिकित्सकों ने विभिन्न प्रकार के समस्याओं से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया साथ ही अभी तक की तैयारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

*रिम्स को स्टेट का कोरोना सेंटर बनाने का प्रस्ताव*

रिम्स के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि रिम्स को पूरे राज्य का एकीकृत कोरोना सेंटर बनाया जा सकता है ताकि पूरे राज्य से आये कोरोना के मरीजों का इलाज एक जगह हो सके, इससे इलाज की सुविधा भी होगी और संक्रमण फैलने का खतरा भी कम रहेगा।स्वास्थ्य मंत्री ने इस विषय पर मुख्य सचिव श्री डी के तिवारी से बात फोन पर चर्चा की और साथ ही मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के पास प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया।

*रिम्स के चिकित्सकों और कर्मचारियों को लॉक डाउन तक रिम्स के नजदीक किसी होटल या गेस्ट हाउस में रखा जाए*

बैठक में मामला उठा कि रिम्स में जो चिकित्सक या चिकित्सा कर्मी दूर से आते हैं उन्हें लोक डाउन तक रिम्स के नजदीक ही अस्थायी तौर पर रहने और खाने का इंतजाम किया जाए ताकि वे उपलब्ध भी रहे और उनसे संक्रमण फैलने का खतरा भी न हो।

*रिम्स के सामान्य मरीजों को सदर अस्पताल और दूसरे प्राइवेट अस्पताल में ट्रांसफर करने की पहल*

बैठक में चिकित्सकों ने बताया कि सामान्य मरीजों को कोरोना का संक्रमण न हो इससे बचने के लिए प्राइवेट और सदर अस्पताल में ट्रांसफर करने की जरूरत है।इससे उनमे संक्रमण की संभावना भी कम होगी साथ ही आपात स्थिति में रिम्स अस्पताल पर लोड भी कम होगा।चिकित्सकों ने बताया कि रिम्स के चिकित्सक जाकर इनका इलाज करेंगे।इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने गृह सचिव और मुख्य सचिव से इस मामले में नीतिगत फैसला लेने की बात कही।

*चिकित्सकों ने एन95 मास्क और पीपीई गाउन की मांग की*

बैठक में चिकित्सकों ने एन95 और पीपीई गाउन की मांग की ताकि इलाज के समय चिकित्सक संक्रमित होने से बचे और उन्हें सुरक्षा भी मिल सके।स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही मास्क और गाउन उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।

*डिस्चार्ज हुए मरीजों के लिए विशेष बसों का होगा इंतजाम, बाहरी इलाके से आये एम्बुलेंस की भी ली जाएगी सेवा*

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लॉक डाउन के बाद बहुत से ऐसे मरीज हैं जो बाहरी जिलों से आये हैं और जो डिसचार्ज हो गए हैं लेकिन लॉक डाउन के कारण उन्हें अपने जिलों और घरों तक जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था नही मिल पा रही हैं, ऐसे मरीजों के लिए 6 रुट में 6 बसों का इंतजाम किया जायेगा ताकि उन्हें घर पंहुचने में दिक्कत न हो, साथ ही रिम्स के प्रोटोकॉल ऑफिसर को हिदायत दी गई हैं कि कोई भी बाहरी जिला का एम्बुलेंस मरीज लेकर आए तो वे सुनिश्चित करें कि लौटने के वक्त डिस्चार्ज हुए उसी जिले या रूट के मरीज को लेकर वापस जाए।

*IMA और रिटायर्ड चिकित्सकों को मानवीय संवेदना के आधार पर सेवा करने का अनुरोध*

स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों और रिटायर्ड चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि संभव हो सके तो वे इस विपदा की घड़ी में मानवता के नाते या नही तो इंसेंटिव लेकर अपनी सेवा दे ताकि विकट परिस्थितियों में चिकित्सों की कमी न हो पाए।

*स्वास्थ्य मंत्री ने की रेडक्रॉस, एनएसएस समेत अन्य सामाजिक संगठनों से मदद की अपील*

स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने इस मुश्किल घड़ी में रेड क्रॉस सोसायटी, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, एनएसएस समेत अन्य सामाजिक संगठनों से आगे आकर जरूरत मन्दो की सेवा करने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने खाद्य पदार्थों और मास्क और सेनिराइजर की कालाबाजारी करने वाले को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय आपदा के समय जमाखोरी करना और भ्रष्टाचार करना देशद्रोह के समान है, ड्रग निदेशक को ऐसे लोगों को छापामारी करने और जेल भेजने का निर्देश दिया है।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य सचिव और गृह सचिव के अलावे स्वास्थ्य सचिव से फोन पर बात कर सभी मुद्दों को रखा और जनहित में न्याय संगत कार्यवाई करने की बात कही।साथ ही उन्होंने बताया कि जनहित के मुद्दों पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी भी गंभीर है और लगातार नजर रखे हुए हैं उनसे मिलकर भी बातों को रखेंगे ताकि इन विषयों पर त्वरित कार्यवाई हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?