वार्ड पार्षद प्रीतम ने चलाया जागरूकता अभियान
वार्ड पार्षद प्रीतम ने चलाया जागरूकता अभियान
फोटो
गोड्डा।
नगर परिषद के वार्ड 6 मे कोरोना वायरस की जागरूकता हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया।वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने बताया कि वार्ड की एक एक गली को सेनेटराइज करवाया गया। इस कार्य में सफाई मजदूर कार्तिक, राजेन्द्र और सिटी मैनेजर सुमन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । मुहल्ले के अभिजीत सरकार, धर्मेन्द्र गुप्ता, परमानंद गुप्ता, दीपक गाडिया, मरनोज गुप्ता, विजय शंकर मिश्रा, कृष्ण टेकरीवाल, सोमनाथ झा, बंटी शर्मा आदि ने कार्यों की सराहना किया।
वहीं लोगों की परेशानियों से अवगत होने जन वितरण दुकानदारों के पास पहुंचे पार्षद श्री गाडिया को दुकानदारों ने बताया की लिंक फेल होने की वजह से मोबाइल पर ओटीपी देर से पहुंच रहा है। इस वजह से राशन वितरण मे विलंब हो रहा है।अनुमंडल पदाधिकारी संजय पी एम कुजुर से वार्ता करने पर उन्होंने लाभुक के मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कर राशन देने की बात कही । दुकानदारों ने विभाग से लिखित निर्देश न होने की बात कही, जिसे श्री गाडिया ने पदाधिकारियों से वार्ता कर लिखित आदेश दिलवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राशन देने में किसी भी व्यक्ति को डीलर परेशान न करे एवं श्रना ही ज्यादा समय लगाए । मानव सेवा हेतु सभी तत्पर रहें।वही मुख्यमंत्री से पत्राचार कर श्री गाडिया ने गरीब, दैनिक मजदूर आदि के लिए भोजन की व्यवस्था और आम जनता के लिए मास्क एवं सेनिटाईजर उपलब्ध करवाने की मांग की ।
व्यवसायियों से की अपील:
चेंबर उपाध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने व्यवसायियो से निवेदन किया कि यह समय ‘व्यापार नहीं; सेवा का समय है’। जनसेवा, समाज कल्याण की दिशा में व्यवसायियों ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान आग्रह है कि संयमित रूप से, उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं एवं दुकान में अनावश्यक भीड को नियंत्रित करें।