लॉक डाउन लागू कराने के लिए पुलिस रही मुस्तैद – कुछ व्यापारियों की कालाबाजारी की प्रवृत्ति के खिलाफ चलाया गया अभियान

लॉक डाउन लागू कराने के लिए पुलिस रही मुस्तैद
– कुछ व्यापारियों की कालाबाजारी की प्रवृत्ति के खिलाफ चलाया गया अभियान
-पुलिस का मानवीय चेहरा भी हुआ उजागर
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर जानलेवा कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन बढ़ाने के बाद गुरुवार को पुलिस महकमा काफी सक्रिय रहा। लॉक डाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से लगा रहा। उल्लंघन कर रहे लोगों को अपने घरों में जाने के लिए चेताया गया। कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन के तेवर तल्ख रहे। वहीं इस दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया।
लॉक डाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के आदेश पर पुलिस गुरुवार से ही सक्रिय रही। बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की नसीहत दी गई।
आम तौर पर पुलिस वाले पैसे के मामले में बदनाम होते हैं। पुलिस के हाथ जहां अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचते हैं, वहीं पुलिस के हाथ पैसा वसूली के लिए भी आगे बढ़ते पाए जाते हैं। लेकिन गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय के कारगिल चौक पर एक पुलिस जवान के हाथ राहगीरों को पैसा देते हुए दिखाई पड़े। जो लोग बगैर मास्क पहने घर से निकले थे, उन्हें पुलिस के जवान समझा रहे थे कि ‘ मास्क पहनकर घर से निकलो। यदि पैसा नहीं है तो लो मैं देता हूं, मास्क खरीद लो।’
पुलिस के इस मानवीय चेहरा संबंधी खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने संज्ञान लेते हुए मास्क खरीदने के लिए लोगों को पैसा देते पुलिस जवान को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
राशन दुकान की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध भी प्रशासन ने अभियान चलाया। ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस काफी सक्रिय रही। बोआरीजोर प्रखंड मुख्यालय में लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए बाइक से बेवजह घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 25 बाइक जप्त किया गया। मेहरमा थाना अंतर्गत भगैया में शराब दुकान खुली हुई थी। पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शराब दुकान को सील कर दिया।
राज्य के बाहर से घर आने वाले लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। जिला मुख्यालय से सटे बढ़ौना गांव में जम्मू कश्मीर से घर पहुंचे लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और उन लोगों को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?