बसंतराय के सीमावर्ती इलाकों को किया गया सील
बसंतराय के सीमावर्ती इलाकों को किया गया सील
-लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय की सड़क की गई बैरिकेटिंग
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
लॉक डाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए बसंतराय का पुलिस प्रशासन अब सख्त हो गया है। सोमवार को धारा 144 एवं लॉक डाउन के बावजूद बसंतराय में हाट लगने एवं बाजार खुला रखने संबंधी खबर मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद मंगलवार को पुलिस प्रशासन अपने तेवर में आ गया। थाना प्रभारी मुकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा थाना के सामने मुख्य सड़क पर बैरिकेटिंग करवाई गई, ताकि लोगों की आवाजाही रोकी जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा आम लोगों से अनुरोध किया जा रहा था की कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए अपने अपने घरों में ही रहें। पुलिस ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर प्रखंड मुख्यालय की अन्य दुकानों को भी बंद करवाया। लोगों को मास्क पहने की सलाह दी गई।
इस बीच पुलिस कप्तान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर इस प्रखंड से लगती अंतर्राज्यीय सीमा को भी सील कर दिया गया है। प्रखंड के कोरियाना एवं सनौर में झारखंड एवं बिहार की सीमा को जोड़ने वाली सड़क को सील कर दिया गया है। चेकनाका पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इंडियन पंच में छपी खबर का दिखा असर नहीं आए सड़कों पर लोग नहीं आ रहे हैं नजर पुलिस प्रशासन पूरे मुस्तैदी से थाना गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को मास्क एवं गल्फस पहनने का कर रहे हैं विनती वहीं बिहार बॉर्डर पर ही दिखा लॉकआउट का असर नहीं दिखे एक भी आदमी
*समाचार आज तक*