झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा 29 बोतल शराब जप्त
झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा 29 बोतल शराब जप्त
– गोड्डा जिला अंतर्गत हनवारा थाना के खैराटीकर गांव स्थित लाइसेंससी दुकान से खरीदी गई थी शराब
हनवारा से जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
झारखंड एवं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में शराब का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से बिहार के शराब माफिया शराब की खरीदारी कर बिहार में ऊंची कीमत पर बेचते हैं।
सीमा क्षेत्र में स्थित महागामा प्रखण्ड अन्तर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटिकर के पास अबैध रूप से ले जा रहे छोटी बड़ी कुल मिलाकर 29 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ मंगलवार को सुबह एक युवक को हनवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हनवारा के थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वहां जब पहुंचे तो खैराटिकर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के बगल से साईकिल पर सवार एक युवक दारू लेकर आ रहे था। जब संदेह के आधार पर साइकिल में बंधे बोरी चेक किए तो उसमें 29 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में लड़के ने अपना नाम अभिषेक कुमार ( 25) , ग्राम करहरिया, थाना संहौला, जिला भागलपुर (बिहार) बताया । विशेष पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि खैराटिकर स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान के मुंशी मोदी से शराब की खरीदारी किया गया है। वहीँ युवक द्वारा बताया गया कि होली पर्व में भी एक बार यहीं से शराब ले गए थेऔर घर पर ही लोगो को शराब अधिक मूल्य पर बेचा करते थे।थाना प्रभारी ने बताया कि अभिषेक कुमार के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर इसे जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस टीम में हनवारा थाना प्रभारी सूरज कुमार बालेसर,अमर कुमार प्रशिक्षु दरोगा, गुलाम रब्बानी शामिल थे। हालांकि कोरोना जैसे घातक बीमारी को लेकर पूरे झारखंड में लॉकडाउन है।क्षेत्र में लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में खाने पीने की जरूरी समानो को छोड़ सारे दुकान बंद है।तो यह शराब दुकान किस परिस्थिति में खोल कर बिहार के शराब माफियाओं को शराब सप्लाई किया जा रहा है।यह बड़ा सवाल सवाल खड़ा करता है । कहा जाय तो सरकार के द्वारा लगाया गया कानून व्यवस्था को तोड़ने का काम किया गया है।ग्रामीणों ने दारू दुकान पर कार्रवाई करने की मांग की है।
एसपी का वर्जन
जिस शराब दुकान के द्वारा युवक को शराब दिया गया है।उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई के लिए आगे भेजा जाएगा।
शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल
पुलिस अधीक्षक गोड्डा
*समाचार आज तक*