जगह-जगह सील की गई अंतर्राज्यीय सीमा -बंद कराया गया हाट एवं बाजार – लॉक डाउन को लेकर एसपी के निर्देश पर सख्त हुआ
जगह-जगह सील की गई अंतर्राज्यीय सीमा
-बंद कराया गया हाट एवं बाजार
– लॉक डाउन को लेकर एसपी के निर्देश पर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस से मौत और संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होते जाने के कारण राज्य सरकार द्वारा 23 मार्च से 31 मार्च तक पूरे राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। शासनादेश जारी होने के बाद पहले दिन यानी सोमवार को लॉक डाउन की जनमानस द्वारा प्रवाह नहीं की गई। लोग बेवजह घरों से बाहर निकलते रहे। सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी अमूमन सामान्य ढंग से हुआ। लेकिन पुलिस प्रशासन के सख्त होने के बाद मंगलवार को हालात में बदलाव दृष्टिगोचर हो रहा है।
लॉक डाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के आदेश पर पुलिस महकमा तेज गति से सक्रिय हो गया है। एसपी के आदेश पर झारखंड एवं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र को सील करने की कार्रवाई तेज गति से हो रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खटनई गांव के पास झारखंड एवं बिहार की सीमा को सील कर चेक नाका बनाया गया है। उधर बसंतराय थाना अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र कोरियाना एवं सनौर गांव के पास चेकनाका बनाया गया है। चेकनाका पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
लॉक डाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए मंगलवार को जगह-जगह पुलिस ने मुस्तैदी का प्रदर्शन किया। बसंतराय में थाना के समक्ष मुख्य सड़क पर बैरिकेटिंग की गई, ताकि लोगों की आवाजाही रोकी जा सके। महागामा में भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने सड़क पर उतर कर लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत आम लोगों को दी। आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद करवाया गया। जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले हाट बंद करवाया गया।