हैदराबाद से लौटे मदरसा के 50 बच्चों को पुलिस ने किया डिटेन,

*Coronavirus Alert: हैदराबाद से लौटे मदरसा के 50 बच्चों को पुलिस ने किया डिटेन, क्वारंटाइन करने की तैयारी*
*कोरेना वायरस को लेकर हैदराबाद में मदरसा बंद होने के बाद बच्चों को गोड्डा भेजा गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्हें जांच होने तक रोक रखा है*। …
*गोड्डा*। झारखंड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसलिए पुलिस-प्रशासन हर वह कदम उठा रही जिससे यहां वायरस को आने से रोका जा सके। झारखंड के बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को गोड्डा में हैदराबाद से पहुंचे मदरसा के 50 बच्चा को पुलिस ने डिटेन किया है। इन बच्चों की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को मिली सूचना के बाद सोमवार को गोड्डा में हैदराबाद से लौटे मदरसा के 50 बच्चों को गोड्डा कॉलेज के पास रोक दिया गया। वे सभी जसीडीह रेलवे स्टेशन से ऑटो से गोड्डा आ रहे थे। सूचना मिलने पर सदर डीएसपी एके सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने ऑटो से आ रहे मदरसा के बच्चों को गोड्डा कॉलेज के पास रोका। पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद इन बच्चों को उनके घर भेजा जाएगा। बताया जाता है कि यहां के लगभग 50 बच्चे हैदराबाद के मदरसा में तालीम पा रहे थे । कोरेना को लेकर वहां मदरसा बंद होने के बाद बच्चों को गोड्डा भेजा गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्हें जांच होने तक रोक रखा है। जांच के बाद ही इन्हें इनके घरों में आइसोलेट करने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी किसी में भी संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन एहतियात के तहत यह कार्रवाई कर रहा है।
*Samacharaajtak*
Abhay paliwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?