बसंतराय में धारा 144 एवं लॉक डाउन बेअसर – सोमवार को बसंतराय हाट में उमड़ी
बसंतराय में धारा 144 एवं लॉक डाउन बेअसर
– सोमवार को बसंतराय हाट में उमड़ी
बसंतराय।
कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी की भयावहता बढ़ती जा रही है। वैश्विक महामारी का रूप धर चुकी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन दूनी रात चौगुनी अंदाज में इजाफा होता जा रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या करीब 450 का आंकड़ा छूने जा रही है।
कोरोना वायरस की भयावहता को महसूस करते हुए देश एवं राज्य के शासक चिंतित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से भीड़-भाड़ एवं सामाजिक संपर्क से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। झारखंड समेत अनेक राज्यों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। शासन के आदेश पर प्रशासन द्वारा भी धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।
लेकिन शासन के आदेश के बावजूद प्रशासन लॉक डाउन के प्रति योजना गंभीर नजर नहीं आ रहा है। अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन भीड़ की रोकथाम के लिए बहुत कम तत्परता प्रशासन की ओर से दिखाई जा रही है। लॉक डाउन एवं धारा 144 को धत्ता बताते हुए सोमवार को बसंतराय के साप्ताहिक हाट में लोगों की भीड़ उमड़ी। तस्वीर में भीड़ का नजारा देखा जा सकता है । हाट के पास ही है पुलिस थाना। फिर भी ना तो धारा 144 और ना ही लॉक डाउन है प्रभावी।