रक्तदान के लिए आगे बढ़ा विकास -हेल्पिंग हैंड में बढ़ते जा रहे हेल्पिंग हैंड – बढ़ता जा रहा है मदद का कारवां
रक्तदान के लिए आगे बढ़ा विकास
-हेल्पिंग हैंड में बढ़ते जा रहे हेल्पिंग हैंड
– बढ़ता जा रहा है मदद का कारवां
गोड्डा
बोआरीजोर प्रखंड की नीतू देवी के पति को लिवर में प्रॉब्लम है। डॉक्टर ने इन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है और सलाह दी कि लिवर ट्रांसप्लांट के लिए तत्काल ब्लड चढ़ाने की जरूरत है।
बोआरीजोर से आकर गोड्डा में ब्लडडोनर को ढूढ़ना नीतू देवी के लिए बहुत मुश्किल था।
किसी तरह हॉस्पिटल में ही पूछताछ के बाद इन्हें कही से हेल्पिंग हैंड का पता चला । उन्होंने हेल्पिंग हैंड के मलिक सिन्हा से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई ।
फिर बहुत ढूढ़ने के बाद गोड्डा स्थित एमआरएफ टायर शोरूम के विकास झा ब्लड डोनर बनने को तैयार हो गए।
विकास झा ने ब्लड डोनेट करते हुए एक बहुत बड़ी_बात कही । श्री झा ने कहा “इंसान जब कभी बाइक से किसी तरह गिर जाता है तो काफी खून रोड पर बह जाता है और मुझे जब उसी के बदले किसी की जान बचाने का मौका मिला है तो मैं क्यों न करु”।
विकास झा जैसे युवाओं को हेल्पिंग हैंड सलाम करता है और युवाओं से,बड़ो से आग्रह करता है कि यूं ही मदद को आगे आते रहें, लोगो की मदद करते रहें।
जहां तक संभव हो, लोगों की मदद करें
मौके पर हेल्पिंग हैंड टीम के मलिक सिन्हा, सीटू खान,अप्पू झा,चंदन वर्मा,लाल बहादुर,अशोक मंडल, पुरूषोत्तम, सुमित यादव ,शशि, रक्षित कश्यप और ब्लड बैंक के कर्मी का भी सहयोग मिला।