झारखंड सरकार द्वारा राघव माधव मंदिर खरियानी पथरगामा का जीर्णोद्धार

झारखंड सरकार द्वारा राघव माधव मंदिर खरियानी पथरगामा का जीर्णोद्धार। करने का निर्देश दिया है।गोड्डा विशेष प्रमंडल एजेंसी से मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य कराया का रहा है।इस संबंध में बुधवार को राघव माधव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के साथ सभी सदस्य विशेष प्रंडल के कार्य पालक अभियंता से मिलकर मंदिर में भोजनालय प्रवेश द्वार आगंतुकों को ठहरने की व्यवस्था मंदिर घेराबंदी शौचालय आदि निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवम् उनसे इस वित्तीय वर्ष में सौंदर्य कारण करने का आग्रह किया ।विचारोपरांत विशेष प्रमंडल के कनिय एवम् सहायक अभियंता के साथ साथ राघव माधव मंदिर ट्रस्ट के सदस्य निर्माण स्थल खर्यानी ग्राम पहुंच कर निरक्षण किया इसके लिए झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने चौंवन लाख की राशि उपलब्ध कराई है । इस अवसर पर मुखिया आलोक रंजन दत्ता वरिष्ठ सदस्य सनत कुमार दत्त विवेकानंद दत्त सुनील कुमार सेन सरोनी बाबरी आनदी प्रसाद यादव सहित ग्राम के पुरुष एवम् महिलाएं उपस्थित थीं मालूम हो की राधामाधव मंदिर की प्रसिद्धि झारखंड के प्रमुख मंदिरों में शुमार है।राघव माधव मंदिर का वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष बैशाख पूर्णिमा को आयोजित की जाती रही है। जहां पंच दिवसीय कार्य कर्म के तहत तीन दिवसीय मेला सहित संधिया में सांस्कृतिक प्रोग्राम के आलावा प्रतिदिन पला संकीर्तन कृष्ण लीला गौर लीला इत्यादि निमित बंगाल से आए कलाकारों के द्वारा आयोजित की जाती रही है ।इस अवसर पर ट्रस्ट के एक्सक्यूटिव मेंबर नीलकांत घोष सानू के अलावा पूर्व जिला परिषद सदस्य देवेन्द्र महतो भी उपस्थित थे। निज संवाददाता नन्दलाल जी रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?