कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया गया निर्देश
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया गया निर्देश
महागामा ।
स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जेपी भगत की अध्यक्षता में प्रखंड की सभी एएनएम, साहिया साथी के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से कोरोना वायरस, पोषण पखवाड़ा, मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम, कालाजार छिड़काव सहित कई समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार यथासंभव प्रयास कर रही है । जिसके तहत महागामा के सभी एएनएम एवं साहिया संभावित कोरोना वायरस संक्रमित रोगी की पहचान कर जांच हेतु विभाग को सूचित करेंगे। साथ ही बताया कि 14 दिनों के अंदर दूसरे देश से आए व्यक्ति की खोज कर यथाशीघ्र विभाग को सूचित करेंगे तथा दूसरे राज्यों में काम से लौटे हुए व्यक्ति में अगर सर्दी , खांसी, बुखार इत्यादि लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें बिना देरी किए महागामा अस्पताल भेजेंगे । संभावित कोरोना वायरस रोगी की जांच एवं उपचार हेतु महागामा अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड स्थापित की गई है । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को इस बीमारी से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य सौंपा गया।
साथ ही प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि प्रखंड में एनीमिया से ग्रसित रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है , जिसको देखते हुए सभी लोगों का एनेमिया की जांच करना अति आवश्यक है। उन्होंने एएनएम को अपने स्वास्थ्य केंद्रों में कैंप लगाकर एनीमिया की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही गर्भवती माता का प्रसव पूर्व जांच गुणवत्ता पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। वहीं जिला से आए डब्ल्यूएचओ मॉनिटर विष्णु कुमार सिंह ने बताया कि मिशन इन्वेंस कार्यक्रम के दौरान जिन क्षेत्रों में बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं वहां पर अतिरिक्त सत्र लगाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करना आवश्यक है।
साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए कई दिशा निर्देश दिए।