कोरोना को लेकर सरकारी आदेश बेअसर -खुले रहे मॉल एवं कोचिंग संस्थान
कोरोना को लेकर सरकारी आदेश बेअसर
-खुले रहे मॉल एवं कोचिंग संस्थान
गोड्डा
कोरोना के खौफ से लोग सहमे हुए हैं। इसके प्रभाव से बचने के लिए सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, मॉल, व्यायामशाला, पार्क आदि को बंद रखने का आदेश दिया गया है। सरकारी आदेश पर अमल करने के लिए प्रशासनिक आदेश भी निर्गत किया गया है।
लेकिन इसके बावजूद जिले के प्रायः कोचिंग संस्थानों, मॉल आदि बुधवार को खुले रहे। गोड्डा कॉलेज पर भी प्रशासनिक आदेश बेअसर रहा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा है कि शासन एवं प्रशासन के आदेश के बावजूद गोड्डा का सभी *शॉपिंग मॉल* खुला हुआ है, जो अत्यंत दुःखद है । सरकार के आदेश का पालन सभी संस्थानों को करना चाहिये । उन्होंने कहा कि शहर के *लगभग कोचिंग संस्थान* भी खुले हुए हैं । श्री कुमार ने ज़िला प्रशासन से अनुरोध किया है कि *अविलंब सभी शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान तथा शॉपिंग मॉल को बंद करायें* ।