कोरोना वायरस को लेकर झारखंड सरकार गंभीर है
रांची, 16.03.2020, कोरोना वायरस को लेकर झारखंड सरकार गंभीर है। इस गंभीर विषय पर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विचार विमर्श कर कार्य योजना तैयार की जाएगी। उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही।
उन्होंने कहा कि रविवार को जमशेदपुर में तीन जिले के आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, निजी अस्पताल, टाटा मोटर्स के जीएम आदि के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक में वैसे गंभीर मरीजो के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया हो। वहीं शहर से थोड़े दूर पर 20-20 बेड का वार्ड तैयार किया जाए जहां पर मरीजों की जांच की जा सके और उनके डॉक्टर अपनी देख रेख में रख सके। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शहर की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विपक्ष द्वारा सरकार की उदाशीनता वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पहले जब वे काम करते थे तो आवाज़ भी नही आती थी और हम आहें भी भरते है तो चर्चा हो जाती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस दीर्घकालीन सत्र को हास्यास्पद बना दिया है। जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी।