धूमधाम से आयोजित होगी चैती दुर्गा पूजा
धूमधाम से आयोजित होगी चैती दुर्गा पूजा
गोड्डा:
जिला मुख्यालय में चैत्र नवरात्र के अवसर पर आयोजित होने वाले चैती दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा धूमधाम से आयोजित की जाएगी।
मां चैती दुर्गा मंदिर , गुलजारबाग, गोड्डा में आगामी 25 मार्च से होने वाली चैत्र नवरात्र को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई । बैठक में पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि रासलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा।पूजा को सफल बनाने के लिए पूजन प्रभारी का दायित्व अशोक साह ,गणपत यादव, दिनेश वर्णवाल ,शंकर शाह ,सपन घोषाल को सौंपा गया ।
टेंट एवं लाइट प्रभारी -विनोद साह, अमृत पांडे, सुनील यादव बनाए गए। वही कार्यक्रम प्रभारी -दिलीप साह, प्रकाश साह,अशोक साह एवं प्रतिमा प्रभारी राजेश भगत बनाए गए। महाप्रसाद प्रभारी का भार रविंद्र पांडेय एवं रक्षित कश्यप को सौंपा गया। महाप्रसाद प्रभारी- जितेंद्र कुमार, गुड्डू मंडल ,पिंकू शर्मा,
रंग रोगन प्रभारी पीकेश यादव तथा विसर्जन प्रभारी -दिलीप साह,शशि पांडे ,अमरेंद्र पंजियारा,
अखाड़ा प्रभारी- राजेश झा ,लाल जी पांडे, पंडित प्रभारी-प्रेम पाठक , कौशिक गुप्ता को बनाया गया।