रिटर्निंग अफसरों की अधिसूचना जारी

रिटर्निंग अफसरों की अधिसूचना जारी

-महागामा नगर पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू
-बीडीओ ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
शहरी निकाय बनने के बाद पहली बार महागामा नगर पंचायत का चुनाव आगामी मई माह में प्रस्तावित है। चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक सक्रियता तेज हो गई है।
पहली बार होने जा रहे महागामा नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड एवं अनुमंडल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने शनिवार को ईवीएम, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि कड़ी सुरक्षा में आगामी नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान एवं मतगणना कार्य संपन्न कराया जाएगा।
प्रशासन ने नगर पंचायत महागामा के चुनाव के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ईवीएम मशीन के सुरक्षित संधारण के लिए स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए इंटर कॉलेज महागामा का निरीक्षण किया । अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के लिए उपयोग में लाए जाने वाले ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए कमरों का निरीक्षण किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महागामा नगर वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मतगणना के लिए स्थानीय स्तर पर ही व्यवस्था की जाए । संपूर्ण प्रक्रिया के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएगी| बताया कि कड़ी सुरक्षा में मतदान एवं मतगणना होगी।

महागामा नगर निकाय के लिए अधिसूचित किए गए निर्वाची पदाधिकारी।
रिटर्निंग अफसरों की अधिसूचना जारी:
इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड रांची ने महागामा नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड कमिश्नर के पदों के लिए अलग अलग चार पदाधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है ।

अध्यक्ष पद के लिए रंजीत कुमार लाल अपर समाहर्ता गोड्डा, उपाध्यक्ष पद के लिए महागामा अनुमंडल अधिकारी हरिवंश पंडित, वार्ड पार्षद के लिए वार्ड संख्या 1 से 8 तक के लिए धीरज प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं वार्ड संख्या 9 से 17 तक के लिए अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो को समस्त निर्वाचन कार्य में रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका के लिए अधिसूचित किया गया है।

*समाचार आज तक से अभय पालीवाल की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?